भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने अब तक 97 टेस्ट मैच, 80 वनडे मैच और 14 T20 मुकाबले खेल चुके हैं....... इशांत ने टेस्ट में 297 विकेट अपने नाम किए हैं.......... वनडे में उन्होंने 115 और टी20 में 8 विकेट झटके हैं........ जबकि IPL की बात करें तो 89 मैच में 71 विकेट लिए हैं..... उन्होने मात्र 18 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू किया था..... क्या आप जानते हैं... इंशात शर्मा क्रिकेट में इतना बड़ा नाम है लेकिन वह ग्रेजुएशन नहीं कर पाये हैं... क्यो ? यदि नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको इस रिपोर्ट में बताते है उनकी संघर्ष की कहानी......<br /><br />#IshantSharma #IndianCricketTeam #IPL2020